
बनबसा। स्वर्गीय कैप्टन भुपाल सिंह थापा मेमोरियल ग्रामीण क्रिकेट टूर्नामेंट में रविवार को दो मुकाबले खेले गए। पहला मुकाबला कोरोना वारियर्स बनाम कैनाल A खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कोरोना वारियर्स ने 15 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 88 रन बनाए और कैनाल A के सामने 89 रन का लक्ष्य खड़ा किया। कोरोना वारियर्स की ओर से प्रवीण भंडारी ने सर्वाधिक 22 रन बनाए।जवाब देने उतरी कैनाल A की टीम ने दीपक भंडारी के नाबाद 49 रनों की बदौलत 10.3 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर ही लक्ष्य हासिल कर लिया।
दिन का दूसरा मैच स्ट्रांग फॉर्म और ठाकुर 11 के मध्य खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए स्ट्रांग फार्म की टीम ने ठाकुर 11 के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और 15 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाए। स्ट्रांग फार्म के बल्लेबाज लक्ष्मण ने मात्र 31 गेंदों में 68 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। जवाब देने उतरी ठाकुर 11 की टीम शुरुआत से ही दबाव में नजर आई और 8.5 ओवर में मात्र 60 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। स्ट्रांग फार्म के गेंदबाज हीरा ने सर्वाधिक चार विकेट लिए।
इससे पहले मैच के मुख्य अतिथि भोपाल भट्ट ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया।इस मौके पर जंग बहादुर थापा,रामसिंह, जगदीश चंद्र, राकेश चंद्र, गोल्डी राजन, दीपक सक्सेना और कमेटी के अन्य सदस्य मौजूद रहे।बनबसा। स्वर्गीय कैप्टन भुपाल सिंह थापा मेमोरियल ग्रामीण क्रिकेट टूर्नामेंट में रविवार को दो मुकाबले खेले गए। पहला मुकाबला कोरोना वारियर्स बनाम कैनाल A खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कोरोना वारियर्स ने 15 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 88 रन बनाए और कैनाल A के सामने 89 रन का लक्ष्य खड़ा किया। कोरोना वारियर्स की ओर से प्रवीण भंडारी ने सर्वाधिक 22 रन बनाए।जवाब देने उतरी कैनाल A की टीम ने दीपक भंडारी के नाबाद 49 रनों की बदौलत 10.3 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर ही लक्ष्य हासिल कर लिया।
दिन का दूसरा मैच स्ट्रांग फॉर्म और ठाकुर 11 के मध्य खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए स्ट्रांग फार्म की टीम ने ठाकुर 11 के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और 15 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाए। स्ट्रांग फार्म के बल्लेबाज लक्ष्मण ने मात्र 31 गेंदों में 68 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। जवाब देने उतरी ठाकुर 11 की टीम शुरुआत से ही दबाव में नजर आई और 8.5 ओवर में मात्र 60 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। स्ट्रांग फार्म के गेंदबाज हीरा ने सर्वाधिक चार विकेट लिए।
इससे पहले मैच के मुख्य अतिथि भोपाल भट्ट ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया।इस मौके पर जंग बहादुर थापा,रामसिंह, जगदीश चंद्र, राकेश चंद्र, गोल्डी राजन, दीपक सक्सेना और कमेटी के अन्य सदस्य मौजूद रहे।



