टनकपुर। पूर्णगिरी तहसील के उपजिलाधिकारी हिमांशु कफल्टिया ने रविवार को टनकपुर में नवनिर्मित प्रतिष्ठान होलिस्टिका वेलनेस सेंटर का निरीक्षण किया।नवयुवक रामलीला कमेटी के निमंत्रण पर रामलीला कमेटी के संरक्षक संजय अग्रवाल के प्रतिष्ठान में जाकर उपजिलाधिकारी ने सेंटर का जायजा लिया और सेंटर से प्राप्त होने वाली सुविधाओं की जानकारी ली।
इसके बाद नवयुवक रामलीला कमेटी द्वारा उपजिलाधिकारी हिमांशु कफल्टिया को जन्मदिवस की शुभकामनाएं देते हुए केक काटा गया।
इस अवसर पर रामलीला कमेटी ने नगर क्षेत्र के विकास के सम्बन्ध में उपजिलाधिकारी से चर्चा की।
इस मौके पर संजय अग्रवाल,प्रतिभा अग्रवाल,रामलीला कमेटी अध्यक्ष नीरज सिंह,सचिव गौरव गुप्ता,नितिन गुप्ता, अतुल शारदा,अंकुर टण्डन,शुभम गौड़ व कमेटी के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।