
नई दिल्ली: कर्नाटक में विधानसभा चुनावों के नतीजे सामने हैं. चुनाव में 38 सालों की परंपरा इस बार भी कायम रही है. यानी राज्य में वोटर्स ने सरकार रिपीट नहीं की. वोटर्स ने कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत दिया है. कांग्रेस को 136 सीटों पर विजय हासिल हुई है. बहुमत का आंकड़ा 113 है. 64 सीटें जीतने के बाद बीजेपी ने कर्नाटक चुनाव में हार मान ली है. जेडीएस के हिस्से में 17 सीटें आई हैं. अन्य के खाते में 4 सीटें गई हैं.
कांग्रेस 73 सीटों पर जीती है और 63 पर आगे है यानी कुल 136 सीटें. बीजेपी को 30 पर जीत मिली है और 34 सीटों पर आगे है यानी कुल 64 सीटें. जेडीएस 10 सीटें जीती है और 7 पर आगे है, कुल 17 सीटें.
राहुल गांधी ने कहा, ‘हम गरीबों के मुद्दे पर लड़े. हमने मोहब्बत से प्यार से यह लड़ाई लड़ी. कर्नाटक की जनता ने हमें दिखाया कि मोहब्बत इस देश को अच्छी लगती है. कर्नाटक में नफरत का बाजार बंद हुआ है. मोहब्बत की दुकानें खुली हैं. यह सबकी जीत है. यह कर्नाटक की जनता की जीत है. कर्नाटक में हार स्वीकार करते हुए सीएम बसवराज बोम्मई ने कहा कि हम मंजिल तक नहीं पहुंच पाए. बीएस येदियुरप्पा ने हार स्वीकार करते हुए कहा कि हार-जीत बीजेपी के लिए बड़ी बात नहीं है. 2 सीट से शुरुआत कर बीजेपी आज सबसे बड़ी पार्टी बन गई है. कार्यकर्ताओं को दुखी होने की जरूरत नहीं है. हम अपनी हार पर पुनर्विचार करेंगे.
कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार कनकपुरा सीट पर जीत गए हैं. वहीं, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई शिगगांव से जीत हासिल कर ली है.
कर्नाटक विधानसभा सीट की महत्वपूर्ण सीटों में शुमार चन्नापटना सीट से जेडीएस प्रमुख एचडी कुमारस्वामी ने जीत हासिल की है. बीजेपी उम्मीदवार सीपी योगेश्वर को यहां हार का सामना करना पड़ा है. इस सीट पर 2018 में जेडीएस के कुमारस्वामी ने जीत हासिल की थी.
बीजेपी से बगावत करना पूर्व सीएम जगदीश शेट्टार को भारी पड़ा है. जगदीश शेट्टार हुबली धारवाड़ सेंट्रल सीट से चुनाव हार गए हैं. उन्हें बीजेपी के महेश टेंगीनकई ने बड़े अंतर से हराया है.
पार्टी को बहुमत मिलने के बाद कर्नाटक कांग्रेस चीफ डीके शिवकुमार रो पड़े. उन्होंने कहा, “मैंने राहुल गांधी, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी को जीत का आश्वासन दिया था.” कांग्रेस ने कल यानी रविवार को विधायक दल की बैठक बुलाई है.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि कांग्रेस की जीत जनता की जीत है. जनता ने एक भ्रष्ट सरकार को हराया है. हमें आगे बहुत कुछ करना है. हमें वादे निभाने हैं, हमारी 5 गारंटी हम पूरी करेंगे.
कांग्रेस नेता सिद्धारमैया वरुणा सीटे से जीत गए हैं. उन्होंने कहा कि इस चुनाव का परिणाम लोकसभा चुनाव की एक सीढ़ी है. मुझे उम्मीद है कि सभी गैर-भाजपा दल एक साथ आएंगे. मुझे उम्मीद है कि राहुल गांधी देश के प्रधानमंत्री बन सकते हैं.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे प्रियांक खरगे चित्तपुर सीट से जीत गए हैं. उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान पीएम मोदी को अपशब्द कहे थे. जिसके लिए चुनाव आयोग में शिकायत भी की गई थी. राहुल की भारत जोड़ो यात्रा कर्नाटक में 21 दिन चली, 7 जिलों से गुजरी. इन जिलों में 48 विधानसभा सीटें हैं. इनमें से 32 सीटें कांग्रेस ने जीत ली है. 2018 के विधानसभा चुनाव में इन सात जिलों में कांग्रेस 15 सीटें जीत पाई थी. बीजेपी ने 17, जेडीएस ने 14 और बाकी बची 2 सीट अन्य के पास थी.
कर्नाटक की 224 सीटों के लिए 10 मई को वोटिंग हुई थी. 2,615 उम्मीदवारों के लिए 5.13 करोड़ मतदाताओं ने वोट डाले. चुनाव आयोग के मुताबिक, कर्नाटक में 73.19% मतदान हुआ. यह 1957 के बाद राज्य के चुनावी इतिहास में सबसे ज्यादा रहा.



