
चम्पावत। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिले में लागू आदर्श आचार संहिता के पालन कराने को लेकर प्रशासन सख्ती दिखा रहा है।इसी क्रम में पुलिस ने एक युवक को 02 पेटियों में 95 पव्वे अंग्रेज़ी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शनिवार को भैरवा तिराहा के पास से राजीव बिनवाल पुत्र मनोहर बिनवाल, निवासी ललुवापानी, चम्पावत के कब्जे से 02 पेटियों में 95 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब बरामद कर गिरफ्तार किया गया।



