

देहरादून। प्रदेश में मौसम एक बार फिर से एक करवट बदलने लगा है।पिछले कुछ दिनों से जहां प्रदेश में मौसम साफ था और बढ़िया धूप खिली हुई थी जिससे हल्की गर्मी का एहसास भी होने लगा था। परंतु मौसम एक बार फिर से करवट बदलता हुआ दिख रहा है। मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड के उत्तरकाशी, चमोली, देहरादून, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और टिहरी जिलों के कुछ स्थानों पर बारिश के साथ ओलावृष्टि होने की भी संभावना है। वही प्रदेश के अन्य जिलों में भी हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी के अनुसार प्रदेश में 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी भी हो सकती है।
मौसम विभाग द्वारा दी गई चेतावनी के अनुसार उत्तराखंड राज्य के पर्वतीय जिलों में बारिश के साथ-साथ बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है।






