

टनकपुर। उत्तराखण्ड से राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रदीप टम्टा बृहस्पतिवार को टनकपुर पहुंचे।जहां पहुंचकर उन्होंने मीडिया से बातचीत की।मीडिया से बातचीत करते हुए सांसद प्रदीप टम्टा ने कहा ने सोमवार को सुखीढांग-डांडा मीनार मार्ग मे हुए वाहन हादसे पर दुख जताया।सांसद प्रदीप टम्टा ने कहा कि उन्होंने स्वयं घटनास्थल पर जाकर स्थिति को देखा है और पीड़ित परिवारों से मुलाकात की है।उन्होंने कहा कि स्थिति वास्तव में बहुत दयनीय है और पीड़ितों को वास्तव में मदद की दरकार है।राज्यसभा सांसद ने कहा कि जो भी घटना हुई वो बहुत दुखद है और अब हमें विचार करना होगा कि भविष्य में इस तरह की दुर्घटनाएं न हो।
सरकार पर विकास कार्यो की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए प्रदीप टम्टा ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में विकास कार्य पूरी तरह से ठप है।उन्होंने कहा कि 5 वर्ष पूर्व कांग्रेस की सरकार ने जिस स्थिति में क्षेत्र को छोड़ा था आज भी स्थिति जस की तस है।उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने समय से सड़क निर्माण और मोबाइल नेटवर्क पर ध्यान दिया होता तो इतनी बड़ी दुर्घटना नही होती।
राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने कहा कि दुर्घटना से पीड़ित परिवारों में से अधिकांश परिवारों के सामने अब दो वक्त की रोटी का भी संकट पैदा हो गया है।उन्होंने सरकार से पीड़ित परिवारों के बच्चों के शिक्षा, स्वास्थ्य की जिम्मेदारी लेने की मांग की है,साथ ही सरकार से पीड़ितों को मुआवजा देने की भी मांग की है।
प्रदीप टम्टा ने कहा कि क्षेत्र में पक्की सड़क के निर्माण व मोबाइल नेटवर्क की मांग करते हुए वो सम्बंधित मंत्रालयों से पत्राचार करेंगे।






