

चार नाबालिग बच्चों द्वारा जिनकी उम्र 16 साल के आसपास थी 2श्रद्धालुओं को बचाने पर ग्रामीणों व प्रधान ने की सराहना।
कल नए वर्ष पर पूर्णागिरि धाम में कई हजारों भक्त मंदिर में दर्शन को पहुंचे ।इस दौरान उचौलीगोठ के बूम घाट पर 2 श्रद्धालु जो पीलीभीत यूपी के निवासी थे जिसमें संदीप राय 26 वर्ष व देशराज 35 वर्ष पैर फिसलने से अचानक डूबने लगे जिसे उचौलीगोठ के स्थानीय चार नाबालिगों जिनकी उम्र 16 वर्ष के आसपास थी। उन्होंने बिना देरी किए जूते कपड़ों सहित नदी में छलांग लगा दी ।और यात्रियों को बचा लिया गया बच्चों ने बताया कि यात्री का जूता बहने के कारण जूता पकड़ने के दौरान नदी में गिर पड़े थे । इस दौरान दूसरे साथी ने भी उसे पकड़ने के चक्कर में खुद भी जा गिरा और डूबने लगा बच्चे उनको पकड़कर किनारे तक ले आए उनका वजन अधिक होने के कारण बच्चे उन्हें ऊपर नहीं ला सके। इस दौरान बूम चौकी में तैनात तैराक गगन कुमार ने तत्परता दिखाते हुए उनको ऊपर स्थान में निकाला गया। बच्चों व तैराक गगन कुमार द्वारा श्रद्धालु को डूबने से बचाया गया। इस सहास कार्य से पूरे उचौलीगोठ के ग्रामीणों ने सचिन सिंह महर, हिमांशु सिंह महर ,पारस सिंह महर, प्रियांशु सिंह महर, की खूब सराहना की वह गांव में चर्चा का विषय बना रहा।






