

4 दिन पूर्व लोहाघाट से गुमशुदा हुए 16 वर्षीय नाबालिक को कोलकाता से सकुशल बरामद कर लिया गया है। आपको बता दें कि 28 दिसंबर को लोहाघाट थाना क्षेत्र से 16 वर्षीय नाबालिक के गुमशुदा होने की खबर आ रही थी। जिसे परिजनों द्वारा लोहाघाट थाना में इसकी सूचना दी गई लोहाघाट में अभियोग पंजीकृत कर बालक की बरामदगी के लिए पुलिस टीम गठन की गई। इस दौरान स्थानीय लोगों से पूछताछ कर सीसीटीवी फुटेज वह मोबाइल सर्विलांस की मदद भी ली गई ।साथ ही पंपलेट के माध्यम से एससीआरबी/ एनसीआरबी द्वारा सरहदी जनपदों को संपर्क किया गया । काफी प्रयासों के बाद तत्परता दिखाते हुए पुलिसकर्मियों को नाबालिक के कोलकात्ता, पश्चिम बंगाल क्षेत्र में होने का पता लगा। तुरंत सुरेंद्र सिंह खड़ायत प्रभारी एसओजी के नेतृत्व में पुलिस टीम को बालक की बरामदगी हेतु कोलकाता पश्चिम बंगाल भेजा गया। वह सकुशल नाबालिक को बरामद कर लिया गया। जिससे परिजनों व पुलिस टीम ने राहत की सांस ली ।पुलिस टीम में मनीष खत्री थाना अध्यक्ष लोहाघाट, सुरेंद्र सिंह खड़ायत प्रभारी एसओजी चंपावत, एसआई हरीश प्रसाद ,कांस्टेबल मतलूब खान, गिरीश भट्ट, आदि शामिल रहे। नाबालिक के मिलने से परिजनों ने पुलिस प्रशासन का दिल से हार्दिक धन्यवाद किया।






