
बनबसा। होली के दिन जहां सभी लोग उल्लास और प्रसन्नता के साथ होली मना रहे हैं,वहीं बनबसा के दो परिवारों पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है।बनबसा मे हुड्डी नदी में नहाते वक्त डूबने से दो छात्रों की मौत हो गई।
परिजनों के अनुसार बच्चे सुबह घर से होली खेलने निकले थे,तभी लगभग 9 बजे उन्हें उनके बच्चे के नदी में डूबने की सूचना मिली।जिसके बाद ग्रामीणों की सहायता से दोनो को नदी से बाहर निकालकर सरकारी एम्बुलेंस की सहायता से संयुक्त चिकित्सालय,टनकपुर ले जाया गया,जहां उपचार के दौरान चिकित्सको ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मृतकों की पहचान व्योम चन्द्र सोराड़ी(16) पुत्र त्रिलोक चन्द्र सोराड़ी निवासी भजनपुर तथा रितेश बड़ाला(17) पुत्र महेंद्र बड़ाला निवासी बनबसा के रूप में हुई है।



