

टनकपुर। मां पूर्णागिरि मेले के लिए टनकपुर में होने वाले बाल मुंडन के ठेके बुधवार को सम्पन्न नही हो सके। ईओ राहुल कुमार सिंह ने बताया कि किसी भी निविदा में प्रपत्र पूरे नहीं होने से यह ठेका नहीं हो सका। उन्होंने बताया कि बाल मुंडन के ठेके के लिए सात निविदाएं आई थीं लेकिन किसी के भी प्रपत्र पूरे नहीं थे। चेयरमैन विपिन कुमार ने बताया कि अब बाल मुंडन के ठेके 22 मार्च को कराए जाएंगे। इस मौके पर टनकपुर के कोषाधिकारी जगत सिंह बिष्ट, लोनिवि के एई एपीएस बिष्ट, पालिका के जेई लक्ष्मण सिंह बोहरा, वसीम आदि मौजूद थे।






