
टनकपुर। खनन सम्बन्धी विभिन्न समस्याओं को लेकर टनकपुर के ककराली गेट में माँ पूर्णगिरी शक्तिमान ट्रक खनन समिति के आह्वाहन पर एक बैठक का आयोजन किया गया।बैठक की अध्यक्षता यूनियन अध्यक्ष आनंद महर ने की।बैठक में खनन सम्बन्धी विभिन्न समस्याओं व प्रस्तावों पर चर्चा हुई।
बैठक में कहा गया किया गया कि चल्थी के पट्टों के 90 कुंटल में पास वाहन 90 कुंटल की रॉयल्टी कटाकर दो सौ से तीन सौ कुंटल तक तक खनन सामग्री लेकर टनकपुर आ रहे हैं। जिस कारण क्रेशरों ने शारदा नदी की खनन सामग्री लेना बंद कर दिया है,जिससे लगभग दस हजार परिवारो पर रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया है।,साथ ही यह भी कहा गया कि शारदा नदी से खनन सामग्री लेने पर 27₹ प्रति कुंटल की रॉयल्टी देनी पड़ती है जबकि पट्टों में मात्र 6₹ प्रति कुंटल की रॉयल्टी देय है।इस विषमता के कारण क्रेशरों से सामग्री बिकना बन्द हो गया है,जिस कारण क्रेशर मालिक खनन व्यवसायियों से खनन सामग्री लेने से मना कर रहे हैं।
यूनियन के सदस्यों का यह भी आरोप है कि चल्थी में खनन कार्य मे लगे अधिकांश वाहनों के पास न तो हिल परमिट है और न ही उनके चालको के पास पहाड़ी क्षेत्र में गाड़ी चलाने का लाइसेंस है।बावजूद इसके चल्थी से प्रतिदिन सैकड़ो गाड़ियां नियमो को ताक मे रखकर खनन सामग्री ला रही हैं।
बैठक में तय किया गया कि अपनी समस्याओं को लेकर सभी वाहन स्वामी कल गुरुवार को टनकपुर एसडीएम हिमांशु कफल्टिया से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपकर,उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान करने की मांग करेंगे।यूनियन का कहना है कि उनकी मांगों ओर शीघ्र कार्यवाही न होने और वो धरना प्रदर्शन भी करने को तैयार है।
बैठक में मुख्य रूप से यूनियन अध्यक्ष आनन्द महर,सतीश गडकोटी,पूरन लाल,दीपक जोशी,रहमत हुसैन,सागर खुल्लर,दिनेश गडकोटी,अरशद व अन्य वाहन स्वामी व खनन व्यवसायी शामिल रहे।



