

चम्पावत। चंपावत विधानसभा के विधायक कैलाश गहतोड़ी के प्रयास से मल्ली चौकी से धौन सौंज के लिए कट रही सड़क विवाद के घेरे में आ गई है। मल्ली चौकी निवासी कैलाश राम ने पुलिस को तहरीर सौंप कर क्षेत्र के कुछ लोगों व ठेकेदार पर उसकी नाप जमीन से बगैर उसकी अनुमति के जबरन सड़क काटने का आरोप लगाया है।उन्होंने पुलिस से इस सम्बंध में उचित कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस से शिकायत करते हुए उन्होंने कहा कि जब वह अपनी नाप जमीन को काटने से रोकने के लिए मौके पर गए तो उनके साथ अभद्रता की गई। उसके खिलाफ जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए गाली गलौज की। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।






