

टनकपुर। चैत्र नवरात्र लगते ही मां पूर्णागिरि धाम में श्रद्धालु बड़ी संख्या में माता के दर्शन को आ रहे हैं।नवरात्रि के तीसरे दिन मां पूर्णागिरि धाम में लगभग 20 हजार श्रद्धालुओं ने मां के दर्शन किए,हालांकि पहले और दूसरे नवरात्रि की अपेक्षा तीसरे दिन भीड़ काफी कुछ कम रही, लेकिन श्रद्धालुओं के उत्साह में कमी नहीं आई। मां का जयकार लगाते हुए श्रद्धालु मंदिर पहुंचे और मन्नत मांगी। श्रद्धालुओं की भीड़ के चलते टनकपुर नगर में भी चहल पहल बनी हुई है।
माता के दर्शन को श्रद्धालु विभिन्न माध्यमो से आ रहे हैं परंतु जत्थों में आ रहे श्रद्धालुओं के चलते यात्रा मार्ग का वातारण भक्तिमय हो गया है।वहीं श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पूर्णागिरि क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। श्रद्धालुओं की भीड़ के कारण टनकपुर बाजार में भी चहल पहल बनी हुई है।






