टनकपुर। सोमवार को सीमांत मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल रानीखेत से उप महानिरीक्षक श्री डी. एन. बॉम्बे ने टनकपुर आकर भारत-नेपाल सीमा का औचक निरीक्षण किया।अपने भ्रमण के दौरान उप महानिरीक्षक ने भारत नेपाल के आपसी तालमेल व समन्वय बनाने व सीमा सुरक्षा से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की की।उप महानिरीक्षक ने टनकपुर सीमा चौकी और चेक पोस्ट पर तैनात जवानों को क्षेत्र से गुजरने वाले लोगो की जांच के दौरान शालीनता बरतने की नसीहत दी।
कमान अधिकारी सुरेश तोमर ने बताया कि उपमहानिरीक्षक द्वारा 57वी वाहिनी के साथ ब्रह्मदेव क्षेत्र का भी भ्रमण किया गया तथा उसके बाद उप महानिरीक्षक ने बनबसा-नेपाल सीमा सुरक्षा का भी जायजा लिया और नेपाल के अधिकारियों से वार्तालाप कर आपसी समन्वय बनाने की बात कही।
इस दौरान उप महानिरीक्षक डी. एन. बॉम्बे के साथ,कमान अधिकारी सुरेश तोमर,सहायक कमांडेंट अभिनव तोमर,निरीक्षक मंजीत सिंह, उप निरीक्षक प्रदीप कुमार व अन्य जवान मौजूद रहे।