
टनकपुर। टनकपुर के एपीजे अब्दुल कलाम इंजीनियरिंग कॉलेज में आयोजित किये जा रहे राजकीय महाविद्यालय टनकपुर के सात दिवसीय एनएसएस शिविर के तीसरे दिन शिविरार्थियों ने गांव में श्रमदान कर स्वच्छता अभियान चलाया। शिविर के तीसरे दिन के पहले सत्र में अध्यापक त्रिलोचन जोशी,पत्रकार अमित जोशी व ग्राम प्रधान छीनिगोठ पूजा जोशी ने शिविरार्थियों के सम्मुख अपने विचार रखे। अध्यापक त्रिलोचन जोशी ने शिविरार्थियों को नशे से होने वाले नुकसान व उनसे बचने के उपाय के सम्बंध में जानकारी दी साथ ही शिविरार्थीयो को नशामुक्त रहने का संकल्प दिलाया।पत्रकार अमित जोशी ने शिविरार्थीयो के सम्मुख एनएसएस के सम्बंध में अपने विचार व अनुभव साझा किए।इस मौके पर ग्राम प्रधान पूजा जोशी ने महाविद्यालय द्वारा उनके गांव छीनिगोठ को गोद लेने पर महाविद्यालय का आभार प्रकट किया।
बौद्धिक सत्र के दौरान मुख्य वक्ता के रूप में आये महाविद्यालय के वनस्पति विज्ञान के प्रो. एस के कटियार ने विद्यार्थियों को एनएसएस के सम्बंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी,साथ ही स्वच्छता अभियान हेतु प्रेरित किया।
इस मौके पर मुख्य रूप से महाविद्यालय के प्राचार्य नागेंद्र द्विवेदी,कार्यक्रम अधिकारी डीबी सिंह,सुषमा मक्कड़, एनएसएस कमांडर मो आसिफ, करन राम,प्रवेश प्रकाश,जितेंद्र कुमार,अनूप कुमार उपस्थित रहे।



