
टनकपुर। राजकीय औद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान
(आईटीआई) कर्मचारी संघ ने टनकपुर मे बैठक कर संघ की जिला कार्यकारिणी का गठन किया है। टनकपुर मे हुई बैठक में प्रकाश चंद्र को जिलाध्यक्ष एवं पवन वर्मा को निर्विरोध जिला सचिव चुना गया। नवल किशोर को जिला उपाध्यक्ष एवं राजेंद्र कौर को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है। शैली को सांस्कृतिक मंत्री, मोहन जोशी मीडिया प्रभारी, शांति मेहरा ऑडिटर चुना गया। संगठन ने वी के टम्टा को संरक्षक बनाया। जिलाध्यक्ष बने प्रकाश जोशी ने कहा कि संघ के किसी भी सदस्य का उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा,साथ ही संगठन कर्मचारी हित मे लगातार काम करते रहेगा।



