

टनकपुर। टनकपुर नगरपालिका में तह बाजारी का ठेका 12 लाख 25 लाख रूपये में गोपाल अग्रवाल को मिला है। नगरपालिका ने ठेके की न्यूनतम राशि 11 लाख रूपये तय की थी।
गुरूवार को हुए नगरपालिका के ईओ राहुल कुमार की देख-रेख सम्पन्न हुए ठेके मे चार लोगों ने हिस्सा लिया था।जिसमे स्थानीय व्यापारी गोपाल अग्रवाल पुत्र रोहिताश अग्रवाल ने सर्वाधिक 12.25 लाख रूपये की बोली लगाकर ठेका अपने नाम किया। पिछली बार यह टेंडर 9.51 में संपन्न हुआ था।






