

टनकपुर। डिजिटल लेन देन के बढ़ते दौर में धोखाधड़ी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं।यहां टनकपुर मे भी आये दिनों साइबर ठगों के शिकार होने के मामले लगातार आ रहे हैं,इस ही एक और मामला कोतवाली में आया है।
कोतवाली में टनकपुर के गैंडाखाली निवासी कृष्ण सिंह पुत्र गंगा सिंह निवासी ने तहरीर देकर बताया कि किसी अज्ञात काल पर उसे एटीएम और डिजिटल अकाउंट ब्लाक होने की बात कही गई। जिस पर युवक ने उसके मोबाइल फोन पर दिए लिंक पर क्लिक करने को कहा। क्लिक करने के बाद उसने मोबाइल में दो बार ओटीपी आया। जिसके बाद से उसके मोबाइल में मैसेज नहीं दिख रहा। तब तक उसके ‘खाते से एक लाख 34 हजार 95 रुपये कट गए। मोबाइल की स्क्रिन खराब होने पर उसे खाते से उड़ाए गए रुपयों का अंदाजा नहीं लग पाया। बाद में जब बैंक में जाकर देखा तो उसके एकाउंट से लाखों रुपये उड़ चुके थे। इधर पुलिस व साइबर सेल इस धोखाधड़ी की कार्रवाई में जुट गई है।






