
टनकपुर। वेतन की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे उत्तराखंड परिवहन निगम के कर्मचारियों का सांकेतिक प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी रहा।2 माह से वेतन न मिलने के कारण प्रदर्शन कर रहे उत्तराखंड रोडवेज संयुक्त परिषद से जुड़े कर्मचारियों ने लगातार दूसरे दिन भी मंडलीय कार्यालय टनकपुर के सामने सांकेतिक धरना प्रदर्शन जारी रखा। कर्मचारियों ने नारेबाजी करते हुए लंबित 2 माह के वेतन के शीघ्र अति शीघ्र भुगतान की मांग की है। कर्मचारियों का कहना है कि काम करा लेने के बाद इस तरह से वेतन न देना कर्मचारियों का शोषण है। उनका कहना है कि 2 माह से वेतन का भुगतान ना हो पाने के कारण आज उनके सामने परिवार की प्राथमिक आवश्यकताए पूरा करने का भी संकट पैदा हो गया है। उन्होंने शीघ्र अति शीघ्र वेतन दिए जाने की मांग की है।
इस मौके पर राजेन्द्र मालिक क्षेत्रीय अध्यक्ष, इंद्र सिंह बिष्ट प्रदेश उपाधयक्ष, भुवन चंद्र पांडेय प्रदेश सदस्य, बिनोद नौटियाल क्षेत्रीय मंत्री, संजय भट्ट, योगेश सिंह, बिपुल जोहरी, अबरार हुसैन, भूपाल सिंह, अनिल भट्ट, जगदीश राणा, सतीश उप्रेती, जितेंद्र सिंह, शेर सिंह राणा , इस्वरी दत्त त्रिपाठी व अन्य सैकड़ों कर्मचारी उपस्थित रहे।



