

टनकपुर। टनकपुर के पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय में चंपावत जिले के एसपी देवेन्द्र पींचा की अध्यक्षता में तथा अविनाश वर्मा क्षेत्राधिकारी टनकपुर,अभिनय चौधरी क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन व हरपाल सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना टनकपुर की मौजूदगी में जनपद चम्पावत के थाना टनकपुर व बनबसा क्षेत्र में रहने वाले पुलिस पेन्शनर्स की समस्याओं के निदान हेतु गोष्ठी का आयोजन किया गया।
गोष्ठी के माध्यम से एसपी पींचा द्वारा टनकपुर व बनबसा क्षेत्र में निवास करने वाले पुलिस पेन्शनर्स से उनकी निजी, पारिवारिक तथा स्थानीय स्तर की समस्याओ के बारें में जानकारी ली गयी।एसपी पींचा द्वारा पुलिस पेन्शनर द्वारा बतायी गयी समस्याओं के निदान हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। इस मौके पर एसपी ने पेन्शनर्स को आश्वस्त किया कि आप सदैव पुलिस का आग रहेंगे और आपका सहयोग एवं सदभावनाऐं पुलिस परिवार को निरन्तर मिलती रहेंगी । किसी भी प्रकार की समस्या होने पर आप सम्बन्धित थाना/ उच्चाधिकारियों या पुलिस हेल्प लाईन में कॉल कर सकते है।






