
उत्तराखण्ड। उत्तराखण्ड के रसोई गैस उपभोक्ताओं को बड़ी खुशखबरी मिलने जा रही है।उत्तराखण्ड के लोगो के कंधे से सिलेंडर का बोझ कम करने की तैयारियां शुरू हो गई है।
पीएजीआरबी के सदस्य गजेंद्र सिंह ने बताया कि उत्तराखण्ड के 9 जिलों में शीघ्र ही पाइपलाइन के माध्यम से गैस घरों तक पहुचेगी।
गजेंद्र सिंह ने कहा कि उत्तराखण्ड के 9 जिलों पौड़ी गढ़वाल,उत्तरकाशी,रुद्रप्रयाग,टिहरी गढ़वाल,पिथौरागढ़,चंपावत,अल्मोड़ा,चमोली,बागेश्वर में सिटी गैस योजना के तहत पाइपलाइन बिछाने का काम किया जाएगा।
गजेंद्र सिंह ने बताया कि गैस पाइप लाइन बिछाने का काम जनसंख्या के आधार पर किया जाएगा। जिस जिलें में सबसे ज्यादा आबादी है पहले उसे कवर किया जाएगा।



