उत्तर प्रदेश। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश के नोएडा में बनने वाले जेवर एयरपोर्ट का शिलान्यास करेंगे और एक जनसभा को भी सम्बोधित करेंगे।जेवर एयरपोर्ट उत्तर प्रदेश का पांचवा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट होगा।उम्मीद जताई जा रही है कि यह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा 2024 तक उड़ान भरने के लिए तैयार हो जाएगा।
नोएडा में बनने वाले इस हवाई अड्डे के निर्माण में लगभग 34,000 करोड़ की लागत लगने का अनुमान है साथ ही इसके निर्माण से लगभग 1लाख लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे।
उत्तर प्रदेश के नोएडा में बनने वाला जेवर हवाई अड्डा पूरा बनने के बाद दुनिया का चौथा सबसे बड़ा हवाई अड्डा होगा।