

चम्पावत। चम्पावत जिले के रियासी-बमनगांव मार्ग पर बने शहीद राहुल सिंह रैंसवाल स्मृति द्वारा का आज भव्य कार्यक्रम के साथ लोकार्पण कर दिया गया।पूर्व जिला पंचायत सदस्य और भाजपा नेता गोविंद सामन्त ने ब्लॉक प्रमुख रेखा देवी और क्षेत्र पंचायत सदस्य रंजना बोहरा की उपस्थिति में स्मृति द्वार का लोकार्पण किया।
इस मौके पर गोविंद सामन्त ने कहा कि शहीद राहुल रैंसवाल बेशक आज हमारे बीच मे नही हैं परंतु देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देकर वो सदा के लिए अमर हो गए हैं।
इस मौके पर शहीद राहुल रैंसवाल की माता हरु देवी,पिता वीरेंद्र रैंसवाल,ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि वीरेंद्र सिंह,दिनेश बोहरा,क्षेत्र पंचायत सदस्य राकेश पांडेय,क्षेत्र पंचायत सदस्य राकेश बिष्ट,ग्राम प्रधान ख़िलानन्द भट्ट,पूर्व प्रधान सुंदर महर,क्षेत्र पंचायत सदस्य गौरी सिंह, दशरथ सिंह,ललित भट्ट व अन्य लोग मौजूद रहे।






