

बनबसा। बनबसा के भजनपुर स्थित पूर्णगिरी इंटर कॉलेज में बुधवार को बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। क्षेत्रीय विधायक कैलाश चन्द्र गहतोड़ी द्वारा शिविर का उद्घाटन किया गया। शिविर का उद्घाटन करते हुए विधायक कैलाश गहतोड़ी द्वारा बताया गया कि जन सुविधा के लिए इस तरह के शिविरों का आयोजन लगातार किया जाता रहेगा।जिला समाज कल्याण अधिकारी आर०एस०सामन्त ने बताया कि जिले में अब तक 22 शिविरों का
का आयोजन कर लिया गया है।
शिविर में समाज कल्याण विभाग के साथ-साथ राजस्व विभाग, पंचायती राज विभाग,कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, उद्यान विभाग, श्रम विभाग, उद्योग विभाग और स्वास्थ्य विभाग ने भी प्रतिभाग किया।
शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 48 दिव्यांग प्रमाण पत्र, समाज कल्याण विभाग द्वारा 10 वृद्धावस्था पेंशन, 3 दिव्यांग पेंशन,तीन विधवा पेंशन के आवेदन स्वीकृत किए गए।
शिविर में मुख्य रूप से उप जिला अधिकारी हिमांशु कफल्टिया, सहायक खंड विकास अधिकारी एम.सी. कांडपाल, श्रम प्रवर्तन अधिकारी मीनाक्षी भट्ट,द्वारिका शर्मा के साथ-साथ अन्य विभागों के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।






