

टनकपुर। चंपावत जिले के एसपी देवेन्द्र पींचा के निर्देशानुसार और चम्पावत में विभिन्न प्रकार के अपराधों (साईबर, ड्रग्स, महिला सम्बन्धी व अन्य) से स्कूली छात्र-छात्राओं को जागरूक कराने के उद्देश्य से चलाये जा रहे अभियान के तहत आज शनिवार को टनकपुर मे महिला सुरक्षा हेल्पलाइन टनकपुर की टीम द्वारा स्कूली छात्र-छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाये गए। टीम द्वारा विभिन्न विद्यालयों में जाकर प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया गया।
ताइक्वांडो प्रशिक्षक इमरान अली (ब्लैक बेल्ट) की देख-रेख मे उनकी टीम द्वारा टनकपुर क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बस्तिया, एमडीएम स्कूल टनकपुर, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गैडाखाली तथा राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उचौलीगोठ के कुल 585 छात्र-छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाये गये,साथ ही सभी विद्यार्थियों को ताइक्वांडो का भी अभ्यास कराया गया ।






