

चम्पावत। कोरोना महामारी के कारण लंबे समय से बन्द चल रहे चंपावत जिले के आंगनबाड़ी केंद्र एक मार्च से खुल जाएंगे। बता दें कि कोरोना महामारी के कारण जिले के आंगनबाड़ी केंद्र मार्च 2020 से बंद चल रहे थे।
जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेंद्र बिष्ट ने बताया कि जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्र एक मार्च से खुल जाएंगे।इस सम्बंध में सभी केंद्रों को आदेश दे दिए गए हैं। केंद्रों में कोविड गाइडलाइन का पूरा पालन किया जाएगा। लगभग दो साल से बंद पड़े आंगनबाड़ी केंद्रों की गतिविधियां शून्य होने से बच्चों को केंद्र की शैक्षणिक गतिविधियों का लाभ नहीं मिल पा रहा था।मालूम को की जिले में 681 आंगनबाड़ी केंद्र संचालित किए जा रहे हैं।






