
टनकपुर। रोडवेज की व्यवस्थाओं से यात्रियों को समस्या होना कोई नई बात नहीं है और रविवार को पिथौरागढ डिपो की बरेली-पिथौरागढ मार्ग पर सफर करने वाले यात्रियों को रविवार के दिन इस समस्या से जूझना पड़ा। रविवार को बरेली से पिथौरागढ़ जा रही पिथौरागढ़ डिपो की बस अमरू बैंड के पास खराब होकर खड़ी हो गई। बीच रास्ते में बस के खराब हो जाने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। मालूम हो कि पिथौरागढ़ डिपो की बस संख्या UK 07 PA 2519 सूखीढांग से लगभग 2 किलोमीटर पहले अमरू बैंड के पास इंजन का पाइप फटने से खराब हो गई। जिसके बाद बस में सवार यात्रियों को पिथौरागढ़ डिपो की दूसरी बस यूके 07 CA 2904 से पिथौरागढ़ को भेजा गया।



