
देहरादून। पेयजल निगम और जल संस्थान के कर्मियों ने सोमवार से प्रस्तावित कार्य बहिष्कार को सात जनवरी तक के लिए स्थगित कर दिया है,लेकिन अनशन जारी रखने की बात कही है। मुख्यमंत्री की ओर से उचित कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद कर्मियों ने कार्यबहिष्कार स्थगित किया है। मालूम हो कि कार्मिक कोषागार के माध्यम से वेतन-पेंशन का भुगतान करने या पेयजल निगम और जल संस्थान के राजकीयकरण की मांग को लेकर आंदोलनरत हैं। उत्तराखंड पेयजल निगम अधिकारी कर्मचारी संयुक्त समन्वय समिति की रविवार को पेयजल निगम मुख्यालय में बैठक हुई। वक्ताओं ने कहा कि समन्वय समिति ने मुख्यमंत्री के सकारात्मक आश्वासन और जनहित में सोमवार से पूर्णतः असहयोग आंदोलन कर जलापूर्ति ठप करने के निर्णय को सात जनवरी 2022 तक स्थगित कर दिया गया है लेकिन अनशन जारी रखने की बात कही है।



