
टनकपुर। टनकपुर थाना कोतवाली में पुलिस कर्मियों को आपदा के उपकरणों के साथ अभ्यास कराया गया। कोतवाली में एसएसआई सुरेंद्र सिंह खड़ायत ने आपदा से निपटने हेतु आपदा के प्रकार, आपदा से पहले कैसे ट्रेनिंग करना है, आपदा के समय क्या करना है इस बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी और अभ्यास कराया। इस दौरान विभिन्न प्रकार के उपकरणों को पुलिस टीम के आगे रखकर बारी-बारी से समझाया गया। थाना कोतवाल ने बताया की आपदी संबंधी उपकरणों का आपदा के समय कैसे उपयोग किया जाए इसको लेकर पुलिस कर्मियों को जानकारी दी गयी, ताकि आपदा के समय कोई दिक्कत न आए। कहा कि प्रदेश में अभी हाल ही में आई आपदा में पुलिस प्रशासन द्वारा जो युद्धस्तर पर काम किए गए उसी का परिणाम है कि समय रहते सभी व्यवस्थाओं को सुचारू किया जा रहा है। कहा कि पुलिस की तत्परता के चलते ही प्रदेश में कई लोगों को बचाया जा सका। उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मियों को और सशक्त बनाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि समय-समय पर इस प्रकार का अभ्यास आगे भी जारी रहेगा।



