

टनकपुर। टनकपुर में जिले का पहला बाल मित्र पुलिस थाने का शुभारंभ एसपी देवेन्द्र पींचा ने किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि थाने के नाम से बच्चों के मन में असहजता होती है, जिसे दूर करने में बाल मित्र थाना कारगर साबित होंगे। इन थानों में बच्चों को घर जैसा वातावरण दिया जाएगा। बच्चों को खेलनेए पढ़ने की सुविधा होगी। जरूरत पर काउंसलिंग की सुविधा भी दी जाऐगी। एसपी ने बताया कि इस थाने में दीवारों पर कार्टून बनाए गए हैं एवं परिसर में क्रीड़ा सामग्री और बच्चों को तनाव से मुक्त रखने को प्रेरणा दायक पुस्तकें भी रखी गई हैं। इस थाने में पुलिस कर्मी सादे वर्दी में रहेंगे। इस मौके पर सीओ अविनाश वर्मा, प्रभारी निरीक्षक हरपाल सिंह आदि थे।






