
टनकपुर। चम्पावत जिले के टनकपुर में सड़क दुर्घटनाएं कम होने का नाम नही ले रही हैं,आये दिनों सड़क दुर्घटनाएं होते रहती हैं।सोमवार की सुबह बनबसा से टनकपुर जा रही मोटरसाइकिल की टक्कर से एक व्यक्ति घायल हो गया।सोमवार की सुबह टनकपुर के एक होटल में काम करने वाले राकेश सिंह पुत्र लाल सिंह अपनी मोटरसाइकिल(UK 03 B 6412) से बनबसा से टनकपुर जा रहे थे तो बिचई में चंदफार्म के गेट के पास अचानक से सामने आए एक व्यक्ति से मोटरसाइकिल टकरा गई,जिससे उमेश सिंह पुत्र रंजीत सिंह उम्र 46 घायल हो गया।घटना में मोटरसाइकिल चालक राकेश को भी चोट लगी।
घटनास्थल पर मौजूद एक व्यक्ति ने अपने वाहन से घायल को अस्पताल पहुंचाया,जहां घायल व्यक्ति का उपचार किया गया।



