डॉ० आर के जैन की अध्यक्षता में रामनगर के नगरपालिका सभागार में अल्पसंख्यक उत्पीड़न के 33 मामलों की सुनवाई की गई,जिसमे से 14 मामलों का मौके पर निस्तारण करने के साथ ही 10 मामलों में अनुस्मारक पत्र जारी कर दिए हैं।
अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष मजहर नईम नवाब ने बताया कि शाहजहां बेगम निवासी डाक बंगला भीमताल के प्रकरण मे जिलाधिकारी की जांच रिपोर्ट में पुलिस की शिकायतो पर सही तरीके से जांच नही की गई। सुनवाई करते हुये आयोग द्वारा निर्देशित किया गया कि पुनः जांच करते हुये पीडिता के पक्ष के सबूतो को ध्यान मे रखते हुये जांच की जाए।
मालूम हो कि शराफत हुसैन निवासी आजाद नगर हल्द्वानी के पुत्री की मृत्यु बिजली के तारों से करंट लगने से हुई।
मामले की सुनवाई में अनुपस्थित होने पर अपर अभियंता विद्युत विभाग कुमाऊं को नोटिस जारी कर 30 नवम्बर तक देहरादून में उपस्थित होकर स्पष्टीकरण देने को कहा गया है।
सुनवाई में उपाध्यक्ष मजहर नईम नवाब, सदार इकबाल सिंह व आयोग के अन्य सदस्य मौजूद थे।