
उत्तर प्रदेश। उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी उत्तर प्रदेश दौरे पर हैं।अपने उत्तर प्रदेश दौरे के दौरान मुख्यमंत्री धामी ने उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से मुलाकात कर उन्हें रुद्राक्ष का पौधा व केदारनाथ की प्रतिकृति भेंट स्वरूप दी,तो वहीं राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने भी मुख्यमंत्री धामी को शॉल उढ़ाकर व पुस्तके देकर उनका स्वागत किया।राज्यपाल से मुलाकात के पश्चात धामी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित से मुलाकात कर उन्हें भेंट स्वरूप पुष्प गुच्छ दिया व शॉल उढ़ाकर उन्हें सम्मान किया तो वही विधानसभा अध्यक्ष ने भी शॉल उढ़ाकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया।विधानसभा अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री धामी को कुछ स्वरचित पुस्तकें भी भेंट स्वरूप दी।इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने दीक्षित जी की लेखन शैली की बहुत तारीफ की।
मुख्यमंत्री अपने आगे के कार्यक्रम के अनुसार लखनऊ विश्विद्यालय पहुंचे जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया,यहां धामी ने एलुमनाई फाउंडेशन द्वारा आयोजित स्वागत कार्यक्रम में सम्बोधन देते हुए कहा कि वे लखनऊ विश्विद्यालय से पढ़े हैं और राजनीतिक जीवन में आने के बाद भी उनका जुड़ाव लखनऊ से बना हुआ है।इस दौरान उन्होंने लखनऊ विश्विद्यालय में अपने छात्र जीवन की यादों को साझा किया और कहा कि उनके छात्र जीवन के दौरान दीक्षित जी उनकी मुलाकात अकसर संवाद केंद्र में होती थी जहां दीक्षित जी उन्हें सदैव ही विभिन्न मुद्दों पर मार्गदर्शन प्रदान करते थे।अपने लखनऊ दौरे के दौरान मुख्यमंत्री धामी हनुमान मंदिर गए और भगवान का आशीर्वाद लिया।
इस मौके पर मुख्यमंत्री धामी के साथ कैबिनेट मंत्री दिनेश शर्मा,लखनऊ विश्विद्यालय के पूर्व अध्यक्ष बृजेश पाठक,दयाशंकर तिवारी समेत अन्य कई लोग मौजूद रहे।



