
टनकपुर। रविवार को टनकपुर के पूर्णगिरी मार्ग में हुए सड़क हादसे के मामले में पुलिस ने दिल्ली के श्रद्धालु की तहरीर पर अज्ञात मैक्स चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
ज्ञात हो कि रविवार की शाम को पूर्णागिरि मार्ग पर चिलियाघोल एसएसबी कैंप के समीप HONDA CITY और MAX वाहन की भिड़ंत हो गई थी। जिसमें पूर्णागिरि से दर्शन कर लौट रहे कार सवार दिल्ली के दर्शनार्थियों को गंभीर चोटें आई थीं। सभी को संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। कार सवार रघुनंदन देव पुत्र दुर्गा चरण देव निवासी पटपड़गंज, दिल्ली ने पुलिस को तहरीर भी सौंपी, जिस पर पुलिस ने वाहन संख्या यूके03टीए/0157 के अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ धारा 120/21 और 279, 337 427 आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। सीओ अविनाश वर्मा ने बताया कि घायल पक्ष द्वारा दी गई तहरीर पर वाहन और अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच की जा रही है। आरोपी वाहन चालक की तलाशी की जा रही है।



