

टनकपुर। मां पूर्णागिरी मेले के दौरान श्रद्धालुओं ने नगरपालिका के ठेकेदार पर अवैध वसूली का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि बड़े वाहन पार्किंग के अलावा मोटरसाइकिल से भी पर्चियां काटी जा रही हैं। इस सम्बन्ध मे उन्होंने पालिका के ईओ से शिकायत की है।
बुधवार को कुछ श्रद्धालुओं ने नगरपालिका के ठेकेदारों पर आरोप लगाते हुए कहा कि शारदा चुंगी में नगरपालिका ने बैरियर लगाकर वाहनों से शुल्क वसूला जा रहा है,जहां ठेकेदार के आदमी अवैध तरीकों से भी पैसा वसूला रहे हैं।
मालूम हो कि मां पूर्णागिरि मेले के दौरान जिला पंचायत और नगर पालिका को वाहनों से पार्किंग शुल्क को लेकर ठेके दिए गए हैं। जिसमें उचौलीगोठ पार्किंग और नगर पालिका के ठेके ठेकेदारों को आवंटित किए गए हैं। इधर ईओ राहुल कुमार ने बताया कि वाहन पार्किंग के अलावा ठेकेदार बाईकों के भी पर्ची काट रहा था। जिस पर दो पर्चीयां बाइकों के भी बरामद की गई हैं।यह भी सामने आया है कि ठेके की शर्तों को दरकिनार करते हुए ठेकेदार पालिका द्वारा दी गई पर्चियों के इतर अपनी अलग पर्चियों से शुल्क वसूल रहा है।उन्होंने बताया कि ठेकेदार से दो हजार रूपये का जुर्माना वसूला गया है,साथ ही चेतावनी दी है कि ऐसी शिकायत दोबारा मिलती है तो ठेका निरस्त कर दिया जाएगा।






