

टनकपुर। टनकपुर मे बुधवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चंपावत के निर्देशन में मंथली पलकन एक्शन के तहत जागरूकता अभियान चलाया गया। टनकपुर के शारदा बैराज खनन क्षेत्र में बाल श्रम को रोकने और शिक्षा अधिनियम के तहत बच्चो को अनिवार्य रूप से विद्यालय भेजने के लिए प्रेरित किया गया।अजय गुर्रारानी,रौनक अली व इजहार अली द्वारा इस मौके पर लोगो को बताया गया कि सर्व शिक्षा अभियान के तहत खनन क्षेत्र खोले गए गैर आवासीय विद्यालय खोले गए हैं,जिनमे खनन क्षेत्र मे कार्य कर रहे मजदूर अपने बच्चों को शिक्षा प्रदान कर सकते हैं।






