
टनकपुर। टनकपुर के नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड नम्बर 10 की विभिन्न समस्याओं को लेकर कार्कीफार्म वेलफेयर सोसायटी के सदस्यों ने सोमवार को नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी से मुलाकात की है।अधिशासी अधिकारी से मुलाकात कर सोसायटी के सदस्यों ने वार्ड नम्बर 10 की विभिन्न समस्याओं से उन्हें अवगत कराते हुए समस्याओं के शीघ्र निराकरण की मांग करने हेतु ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन के माध्यम से सदस्यों ने सोसायटी में कूड़ा निस्तारण के लिए नियमित रूप से वाहन की मांग की है,वहीं आवारा पशुओं से होने वाली समस्याओं की ओर ध्यान दिलाते हुए सोसायटी के सदस्यों ने आवारा पशुओं से निजात दिलाने की भी मांग की है।
सोसायटी के सदस्यों ने कहा कि क्षेत्र में बने गढ्ढे हादसों को दावत दे रहे है,वही मार्ग पर विद्युत व्यवस्था न होने से रात में आने-जाने वाले लोगो को बेहद समस्याओं का सामना करना पड़ता है।ज्ञापन के माध्यम से सोसायटी के सदस्यों ने सोसायटी की इन सभी समस्याओं का शीघ्र निराकरण करने की मांग की है।



