
टनकपुर। चरस तस्करी मामले में 5 माह से अधिक समय से फरार चल रहे अभियुक्त सौरव बिष्ट को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार थाना टनकपुर में पंजीकृत एफआईआर न0 86/2021 धारा 08/20/60 एनडीपीएस एक्ट बनाम रोहित कुमार टम्टा व एक अन्य से संबंधित अभियुक्त सौरव बिष्ट पुत्र प्रकाश सिंह बिष्ट निवासी भगता (छतार) जिला चम्पावत उम्र 19 वर्ष जो घटना के दिन दिनांक 16/09/2021 को मौके से फरार हो गया था और उक्त मुकदमे में धारा 29 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत वांछित था।
जिसके बाद पुलिस लगातार उसकी तलाश में थी,और कल रविवार को पुलिस ने अभियुक्त को बस्तिया क्षेत्र टनकपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है।
मालूम हो कि उक्त मुकदमे में अभियुक्त रोहित कुमार टम्टा के कब्जे से 2kg 280 ग्राम चरस बरामद होने पर अभि0 रोहित टम्टा विगत लगभग 05 माह से न्यायिक हिरासत में निरुद्ध है।
पुलिस टीम में एसआई हरीश प्रसाद प्रभारी चौकी बूम, कांस्टेबल संजय कुमार थे।



