टनकपुर। टनकपुर के ग्राम छीनीगोठ मे होली समिति छीनीगोठ द्वारा आयोजित की जा रही रामलीला के सातवें दिन कौशल्या-भरत संवाद तथा शत्रुघ्न-मंथरा संवाद का दृश्य दिखाया गया।
भगवान राम को वनवास भेजने की सूचना मिलते ही नैनिहाल से लौटे भरत ने माता कैकई से उनके फैसले पर विरोध जताया तो वहीं माता कैकई को इस तरह की सलाह देने के लिए मंथरा को फटकार लगाते हुए शत्रुघ्न ने क्रोध दिखाया।इस तरह के दृश्य को देखकर दर्शकों ने खूब आनन्द उठाया।
इससे पहले मुख्य अतिथि जनजागृति सेवा समिति,खटीमा के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत लोहनी व शिक्षक त्रिलोचन जोशी ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस मौके पर समिति के अध्यक्ष प्रदीप जोशी, सचिव मुकेश जोशी, लीला निर्देशक दिनेश भट्ट,दीपक जुकरिया,भुवन गहतोड़ी व समिति के अन्य सदस्य मौजूद रहे।
