
टनकपुर। अंतर्रराष्ट्रीय महिला दिवस की उपलक्ष्य में डॉ0 ऐ0पी0जे0 अब्दुल कलाम प्रौद्योगिकी संस्थान टनकपुर में विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की थीम जेंडर इक्वलिटी टुडे फ़ॉर सस्टेनेबल टुमारो पर आधारित थी। कार्यक्रम की शुरुआत में संस्थान के निदेशक डॉ0 अमित अग्रवाल द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया तथा उन्होंने महिला सशक्तिकरण पर अपने विचार व्यक्त करे। इसके बाद पूर्णागिरि तहसील से
तहसीलदार पिंकी आर्या ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शिरकत करी। चिकित्सा विभाग से सर्जन व गाइनेकॉलोजिस्ट डॉ0 प्रभा जोशी जी ने एवम
स्टाफ नर्स संगीता बोहरा तथा पुलिस विभाग से उप निरीक्षक पिंकी धामी ने, कॉन्स्टेबल मनीषा कुंवर उपस्थित रहीं। तहसीलदार पिंकी आर्या जी ने कहा कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में अग्रणी हैं और सिर्फ महिलाओं के सम्मान के लिए एक ही दिन नही होना चाहिए, ऐसा संभव हो सके कि हर दिन महिलाओं को समूचे विश्व में सम्मान मिले। इसके बाद डॉ0 प्रभा जोशी जी ने गर्ल चाइल्ड व प्रग्नेंसी विषय पर अपने विचार प्रस्तुत करे और स्टाफ नर्स संगीता बोहरा जी ने ब्रेस्ट कैंसर, सर्वाइकल कैंसर आदि गंभीर विषयो पर चर्चा करी और सभी श्रोतागणों को जागरूक किया। इसके बाद पुलिस उपनिरीक्षक पिंकी धामी जी ने अपनी सफलता की कहानी बता कर सभी को प्रेरित करा और महिला सुरक्षा पर चर्चा करी। कार्यक्रम के अंत में निदेशक डॉ0 अमित अग्रवाल जी ने विभिन्न विभागों से आई महिलाकर्मियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और कहा कि इस तरह के जागरूकता कार्यक्रमों से समाज जागरूक होता है और निश्चित ही वह दिन आएगा जब महिलाएं हर क्षेत्र में पुरुष के समकक्ष अग्रणी भूमिका निभाते नजर आएंगी। कार्यक्रम में संस्थान की ओर से सभी शिक्षिकाएं कनिका डोगरा, आकांक्षा चौधरी, ममता मेहरा, हिमानी खर्कवाल व महिला स्टाफ क्रमशः तनुजा महर, रेखा जुकरिया व तनुजा महर आदि उपस्थित रही। कार्यक्रम का संचालन संस्थान की छात्रा कु0 मेघा भट्ट ने किया।



