

टनकपुर। टनकपुर के राजकीय इंटर कॉलेज सैलानीगोठ में आयोजित किये जा रहे 30 दिवसीय कराटे प्रशिक्षण शिविर का शुक्रवार को शुभारम्भ हो गया है।राजकीय माध्यमिक शिक्षा अभियान (रमसा) के तहत विद्यालय के प्रधानाचार्य लक्ष्मण सिंह सामन्त की अध्यक्षता में शिविर का शुभारंभ हुआ। रमसा के तहत आत्मरक्षा हेतु चलाये जा रहे प्रशिक्षण शिविर में विद्यालय में अध्ययनरत कक्षा 9 की 44 छात्राएं वाडो रियो कराटे एसोसिएशन के संसाई सुंदर सिंह से प्रशिक्षण ले रही हैं।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में रमसा प्रभारी जगत पाल सिंह,गणेश सिंह बोरा,ऋचा सुतेडी,निधि सुतेडी आदि मौजूद रही






