

बनबसा। जिले के एसपी देवेन्द्र पींचा के आदेशानुसार क्षेत्राधिकारी चम्पावत,टनकपुर,स्पेशल ऑपरेशन के निर्देशन में जनपद चम्पावत में मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे ऑपरेशन क्रैक डाउन के तहत बनबसा पुलिस ने जगबुड़ा पुराना पूल के पास से अनूप सक्सेना पुत्र स्व० अनिल सक्सेना, उम्र-28 वर्ष, निवासी वार्ड न0-05, झोपड़पट्टी, नई बस्ती के कब्जे से 54 पाउच कच्ची शराब बरामद कर गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने अभियुक्त के विरुद्ध थाना बनबसा में आबकारी अधिनियम के तहत मामला पंजीकृत कर लिया है।
पुलिस टीम मे उमेद सिंह सामन्त, जगदीश सिंह कन्याल शामिल रहे।






