
टनकपुर। कुछ दिनों पूर्व टनकपुर व्यापार मंडल और नगरपालिका की बैठक में टनकपुर क्षेत्र में 75 माइक्रोन से कम की थैलियों पर प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया गया था,जिसके लिए टनकपुर के व्यापारियों को 25 नवम्बर तक का समय दिया गया था।बैठक में व्यापारियों को 25 नवम्बर तक का समय देते हुए कहा गया था कि 25 नवम्बर के बाद यदि कोई व्यापारी 75 माइक्रोन से कम की पन्नी का इस्तेमाल करते पाया जाएगा तो उसके विरुद्ध नियमानुसार जब्ती,चालानी और अन्य कार्यवाही की जाएगी।टनकपुर व्यापार मंडल ने नागरिकों से भी खरीददारी करने के लिए थैले साथ मे लाने का अनुरोध किया है।



