
भाजपा नेता और भाजपा से राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने देवस्थानम बोर्ड को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी को आगाह किया है। सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि देवस्थानम बोर्ड को लेकर राज्य सरकार को जल्द से जल्द फैसला करना होगा अन्यथा राज्य में सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन हो सकता है।
भाजपा नेता स्वामी ने ट्वीट कर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को देवस्थानम बोर्ड भंग करने को लेकर सलाह दी है उन्होंने ट्वीट कर कहा ‘अब समय आ गया है कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री आधिकारिक तौर पर उस अधिनियम को निरस्त करने के लिए विधानसभा का रुख करें जिसे पहले चार धाम सहित सभी 52 मंदिरों को सरकार द्वारा अपने अधिकार में लेने के लिए पारित किया गया था,नहीं तो जल्द ही सरकार के खिलाफ आंदोलन हो सकता है’।
ज्ञात हो कि बीते वर्ष उत्तराखंड सरकार के देवस्थानम अधिनियम बनाने पर भी सुब्रमण्यम स्वामी ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर इसे वापस लेने की पैरवी की थी उनका कहना था कि उत्तराखंड सरकार का यह कदम भाजपा की हिंदुत्व नीति के खिलाफ है।



