
लोहाघाट। स्वामी विवेकानंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, लोहाघाट में रूसा के अनुदान से आईटीसी ब्लॉक का उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने वर्चुअली लोकार्पण किया।लोहाघाट विधायक पूरन सिंह फर्त्याल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।इस अवसर पर विधायक पूरन फर्त्याल ने महाविद्यालय में आईसीटी ब्लॉक के निर्माण पर प्रसन्नता व्यक्त की। इस मौके पर प्राचार्य ने कहा कि महाविद्यालय में आईसीटी ब्लॉक का निर्माण छात्रों को डिजीटल रूप से सशक्त बनाएगा और उनके कैरियर के अवसरों को बढ़ाएगा। रूसा नोडल अधिकारी डॉ अर्चना त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस आईसीटी ब्लॉक में एक कंप्यूटर कक्ष, दो स्मार्ट क्लास के साथ छात्र व छात्राओं के लिए शौचालय का भी निर्माण किया गया है। इस अवसर पर डॉ अनिता सिंह, डॉ ऋतु मित्तल, डॉ धमेंद्र राठौर, डॉ स्वाति मेलकानी, डॉ प्रकाश लखेड़ा, डॉ सुमन पांडेय, रुचिर जोशी, डॉ विद्या, डॉ भगत राम लोहिया, डॉ शांति, डॉ सोनाली कार्तिक, डॉ पुष्पा, मीना मेहता, आज़म आदि मौजूद रहे।



