

टनकपुर। टनकपुर मे इन दिनों होली की धूम मची हुई है और सभी लोग होली के रंग में सराबोर नजर आ रहे है।कहीं खड़ी होली तो कही बैठकी होली का आयोजन किया जा रहा है तो कहीं होली के पर्व पर धार्मिक अनुष्ठान किये जा रहे हैं।
टनकपुर मे मंगलवार की शाम को नवयुवक रामलीला कमेटी,टनकपुर द्वारा होली के अवसर पर हनुमानगढ़ी स्थित हनुमान मंदिर में सुंदरकांड पाठ कराया गया।मंगलवार शाम को नवयुवक रामलीला कमेटी के सदस्यों द्वारा कराए सुंदरकांड में स्थानीय लोगो ने भी प्रतिभाग किया।सुंदरकांड पाठ के बाद समिति सदस्यों द्वारा फूलों की होली भी खेली गई।
इस मौके पर नवयुवक रामलीला कमेटी के अध्यक्ष नीरज सिंह,पूर्व अध्यक्ष प्रतिभा अग्रवाल,संरक्षक संजय अग्रवाल,उपाध्यक्ष विशाल अग्रवाल,नितिन गुप्ता,एल बी शर्मा,विपिन गुप्ता,संजय गर्ग,पूनम कोहली,सुष्मा गुप्ता,मयंक पन्त कमेटी के अन्य सदस्य व बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।






