
टनकपुर। टनकपुर के ग्रामीण क्षेत्र छीनीगोठ के ग्रामीणों ने जंगली पशुओं के आतंक से निजात दिलाने हेतु सोलर फेंसिंग लगाए जाने की मांग की है।इस सम्बंध में ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा है।
आज छीनीगोठ की ग्राम प्रधान पूजा जोशी के नेतृत्व में तहसील पहुंचे ग्रामीणों ने जंगली पशुओं की समस्या से निजात दिलाने हेतु उपजिलाधिकारी हिमांशु कफल्टिया को ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन के माध्यम से ग्रामीणों ने कहा कि जंगल से घिरे हुए छीनीगोठ गांव की जनसंख्या लगभग पांच हजार है और अधिकांश ग्रामीणों की आय का साधन खेती-मजदूरी ही है।ग्रामीणों का कहना है कि पिछले लंबे समय से जंगली पशुओं द्वारा ग्रामीणों की फसल को तबाह कर दिया जा रहा है,वही बाघ का आतंक भी क्षेत्र में बना रहता है।और कई बार बाघ ने ग्रामीणों के मवेशियों को नुकसान पहुंचाया है।
ग्रामीणों ने इस समस्या से समाधान दिलाने के लिए एसडीएम से गांव में शीघ्र ही सोलर फेंसिंग लगाए जाने की मांग की है।
इस मौके पर ग्राम प्रधान पूजा जोशी,दीपक जुकरिया,माया पचौली,बसंती देवी,पुष्कर तिवारी,प्रदीप जोशी व अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।



