

टनकपुर। उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध पूर्णागिरि मेले में भारी संख्या में श्रद्धालु मां के दर्शन को आ रहे हैं,परन्तु मेला क्षेत्र में स्वास्थ्य व्यवस्था ठीक न होने के चलते कल देर शाम मेला संचालन समिति कि मेला मजिस्ट्रेट हिमांशु कफल्टिया की अध्यक्षता में बैठक हुई। मेला संचालन समिति द्वारा निर्णय लिया गया कि मेला क्षेत्र मे भैरव मंदिर के समीप स्थित मेडिकल कैंप में एक महिला चिकित्सक की तैनाती की जाएगी। वहीं पूर्णागिरि मेला क्षेत्र में धर्मार्थ स्वास्थ्य केंद्र खोलने का भी निर्णय लिया गया। उप जिलाधिकारी हिमांशु कफल्टिया ने बताया कि माता पूर्णागिरि मेला संचालन समिति द्वारा निर्णय लिया गया है कि वह भैरव मंदिर में निर्मित स्वास्थ्य केंद्र में एक धर्मार्थ चिकित्सालय की स्थापना कर वहां पर एक महिला फार्मासिस्ट की नियुक्ति करेगी। इस केंद्र में स्थानीय जनता तथा माता के मंदिर मे आने वाले श्रद्धालुओं को वर्ष भर स्वास्थ्य सुविधा मिल पाएगी और यह स्वास्थ्य केंद्र संयुक्त चिकित्सालय टनकपुर के निर्देशन में कार्य करेगा। पूर्णागिरि मेला संचालन समिति द्वारा स्थाई महिला फार्मेसिस्ट नियुक्त की जाएगी। वहीं वह महिला फार्मासिस्ट सप्ताह में एक दिन चूका क्षेत्र में भी स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराएगी।






