
टनकपुर। चल्थी की लधिया नदी में खनन के छह पट्टों से सरकार को 1.78 करोड़ का राजस्व प्राप्त होगा।इसके लिए सोमवार को तहसील में खनन के पट्टों की निविदा हुई।
मालूम हो कि चल्थी में छह पट्टों के लिए 200 लोगों ने निविदाएं डाली थी। कुल 6 पट्टो मे विनय धामी को 34.15 लाख रुपये में, उमेश खर्कवाल को 13.25 लाख में, झालाकुड़ी में पवन सिंह को 35.20 लाख में, तरुण पंत को 35.60 लाख में, देवेंद्र सिंह को 37.70 लाख में, राजेंद्र सिंह रावत को 22.50 लाख रुपये में खनन के पट्टे मिले।
इस मौके पर एसडीएम हिमांशु कफल्टिया, खनन अधिकारी प्रदीप कुमार आदि थे।



