
पौड़ी। द्वारीखाल विकासखण्ड के कीर्तिखाल में भारतीय रिज़र्व बैंक की योजना मनीवाइज के अन्तर्गत शुक्रवार को वित्तीय साक्षरता केंद्र का शुभारंभ पौड़ी गढ़वाल के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के जिला अग्रणी प्रबंधक अनिल कटियार एवं जिला वित्तीय समन्वयक ( एनआरएलएम) धनंजय भट्ट द्वारा किया गया। उन्होंने विस्तार पूर्वक बताया गया कि वित्तीय साक्षरता केंद्र का मुख्य उद्देश्य, लोगो में वित्तीय साक्षरता विकसित करना, बैंको को सभी योजनाओं के प्रति जागरूक करना एवं सभी योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित करना है। गौरतलब है कि सरकार द्वारा कई योजनाएं जैसे प्रधानमंत्री जनधन योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, सुकन्या समृद्धि योजना आदि योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। मनीवाइस कार्यक्रम के अन्तर्गत वित्तीय साक्षरता केंद्र में इन सभी योजनाओं से जुड़ी जानकारियां निशुल्क उपलब्ध कराई जाएंगी एवं हर संभव मदद की जायेगी ताकि लोगों को इन योजनाओं का लाभ मिल सके। मनीवाइज कार्यक्रम द्वारीखाल, जहरीखाल व यमकेश्वर विकासखंडों में संचालित किया जायेगा। जिसमें क्रिसिल फाउंडेशन के कार्यकर्ता चयनित गांव में जाकर लोगो में वित्तीय साक्षरता एवं समावेश के प्रति जागरूकता अभियान चलाएंगे।
कार्यक्रम में क्रिसिल फाउंडेशन के केंद्र प्रबंधक श्री मनीष चंद्र, ब्लॉक मिशन मैनेजर, द्वारीखाल (एनआरएलएम) श्री ज़ियाउल हसन, जहरीखाल के क्षेत्र समन्वयक श्री बृजेश गौर, यमकेश्वर के क्षेत्र समन्वयक श्री अमरीश रोहित, श्री प्रताप सिंह रावत, जमोत्री देवी आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।



